fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

विरोध का अनूठा तरीका, चंदौली डीपीआरओ को इस वजह से ईनाम में बाइक देंगे पूर्व विधायक मनोज

चंदौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव और सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू चंदौली डीपीआरओ को ईनाम में पल्सर बाइक देंगे। पूर्व विधायक ने नइ बाइक खरीद भी ली है, जिसकी चाबी डीपीआरओ को सौंपेगे। दरअसल सपा नेता अधिकारी के काम से खुश होकर नहीं बल्कि विरोध प्रगट करने के लिए यह कदम उठाने जा रहे हैं।

पूर्व विधायक मनोज सिंह का आरोप है कि कागजों में चंदौली को ओडीएफ यानी खुले में शौच मुक्त कर दिया गया है। शौचालय निर्माण के नाम पर सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सरकारी धन की खूब बंदरबाट की। लेकिन वास्तविकता यह है कि जिले में एक भी गांव ऐसा नहीं है जो वास्तविकता में खुले में शौच मुक्त हो।

पूर्व विधायक ने की थी ईनाम की घोषणा
पूर्व विधायक ने एक बयान जारी करते हुए उस व्यक्ति को ईनाम देने की घोषणा की थी जो चंदौली में एक भी ऐसा गांव बता देगा जो खुले में शौच मुक्त हो गया हो। इसके लिए 20 अक्तूबर तक का समय दिया था। लेकिन मियाद बीत जाने तक कोई भी व्यक्ति ईनाम का हकदार नहीं बन सका। लिहाजा पूर्व विधायक स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अगुवा डीपीआरओ को नई पल्सर बाइक की चाबी देंगे। बकौल मनोज सिंह डब्लू डीपीआरओ ने सरकारी की नौकरी कर विपक्ष की भूमिका कायदे से निभाई है। ऐसे में पल्स्र बाइक के ईनाम के सही हकदार वही हैं।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!