fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

मुगलसराय क्षेत्र में नहीं रुक रहा अपराध, घर में घुसकर डेढ़ लाख के आभूषण व नकदी उड़ाई

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। पुलिस की सुस्ती से चोरों के हौसले बुलंद हैं। कोतवाली क्षेत्र के शिवाला चौकी अंतर्गत कुंडा खुर्द गांव में मंगलवार की रात शौचालय की छत पर चढ़कर विजय यादव के घर में घुसे चोरों ने 30 हजार नकदी समेत आभूषण व कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी को घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई। पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया। खाली बाक्स और अटैची गांव के बाहर खेत में मिली। पुलिस छानबीन में जुटी है।

भुक्तभोगी समेत परिवार के अन्य लोग मंगलवार की रात खाना खाने के बाद अलग-अलग कमरों में सोए थे। देर रात शौचालय की छत के सहारे सीढ़ी लगाकर चोर घर में घुस गए और 30 हजार नकदी, सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, झुमका, बाक्स, 10 साड़ी और परात ले गए। भुक्तभोगी के अनुसार जिस कमरे में नकदी और जेवरात रखा था, उस कमरे में दरवाजा नहीं है। ऐसे में चोरों की किसी को भनक तक नहीं लग सकी। जाते वक्त 300 मीटर दूर सिवान में खाली बाक्स व अटैची फेक दिया था। परिवार के लोगों को घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई। घर का सामान गायब देख परिवार के लोग अवाक रह गए। भुक्तभोगी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी प्रमोद सिंह ने मौका मुआयना किया। वहीं जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है। कोतवाली क्षेत्र में चोरियां बढ़ने से लोग सशंकित हो गए हैं। पिछले दो माह में आधा दर्जन चोरियां हो चुकी हैं। पुलिस किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस की नाकामी से लोगों में आक्रोश है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!