fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : निर्माणाधीन भारत माला कारिडोर का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री, डीएम की पहल को सराहा, बोले, परियोजना से प्रभावित लोगों की समस्या मंत्री को बताएंगे

चंदौली। भारत माला कारिडोर सकलडीहा ब्लाक के रेवसा गांव से निकल रही है। केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने निर्माणाधीन कारिडोर का निरीक्षण किया। इस दौरान परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही इसको लेकर संबंधित मंत्री से वार्ता करने का भरोसा दिलाया।

 

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी चन्दौली का सराहनीय क़दम है। यहां जनता का नुक़सान न हो सके उस कड़ी में अच्छी पहल की है, निश्चित रूप से ठीक प्रकार की मुआवजा मिलेगा एवं उजड़ रहे गांववासियों को बसाने की व्यवस्था की जाएगी, जो पात्र होंगे उनको प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवासीय व्यवस्था की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने पहलवानों को कुश्ती के नया अखाड़ा डीएम से देने को कहा। डीएम चन्दौली ने आठ लाख रुपये अखाड़ा के नाम पर देने की घोषणा की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में कोई उजाड़ा नहीं जाएगा। हम आपके सांसद हमेशा आप लोगों के साथ खड़े रहेंगे। निरीक्षण के दौरान गांव के पहलवानों ने मंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही स्मृति चिह्न भेट किया। इस अवसर पर डीएम निखिल टी फुंडे, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, शिवशंकर पटेल, ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल, ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र भारतीय, हरिवंश उपाध्याय, जितेंद्र पाण्डेय, जगत तिवारी, केएन पाण्डेय, विक्की यादव, सोमारु विंद, बृजेश विंद, अरुण मिश्रा, सूर्यमणि तिवारी,राजकिशोर सिंह, अजय उपाध्याय, अभिषेक मिश्रा, बच्चा यादव व कैलाश गोंड रहे।

Back to top button