fbpx
क्राइममिर्ज़ापुरराज्य/जिला

मिर्जापुर में अनियंत्रित ट्रक ने राहगीरों को कुचला, चार की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

 

मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी-लालगंज मार्ग पर गुरुवार की सुबह सुगापांख बाजार के पास अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया। दुर्घटना में तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल में इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में दम तोड़ दिया। दो अन्य घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।


तेज रफ्तार ट्रक गुरुवार को राहगीरों पर कोल बनकर दौड़ गया। सुगापांख बाजार के समीप ट्रक ने बाइक सवार गजरिया गढ़वा गांव निवासी 35 वर्षीय संदीप मौर्य और 32 वर्षीय राजकुमार मौर्य को पीछे से रौंद दिया। संदीप छिटककर दूर जा गिरे और घायल हो गए जबकि राजकुमार बाइक समेत ट्रक में फंस गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घबराए ट्रक चालक ने तकरीबन दो सो मीटर आगे जाकर तीन और राहगीरों को कुचल दिया। पड़रिया कला थाना मड़िहान निवासी 35 वर्षीय श्यामनारायण और टाड विहरिया निवासी 25 वर्षीय सुनीता और उनकी दो वर्ष की मासूम बेटी आकांक्षा की मौत हो गई। इसके बाद ट्रक एक मकान से ठीक पहले नीम के पेड़ से टकराकर रुक गया। ट्रक चालक पटवध चोपन निवासी वासुदेव मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!