
चंदौली। चकिया कोतवाली पुलिस ने शनिवार को वनभीषमपुर जंगल में सेमरही बाबा मंदिर के पास से दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 8.529 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। तस्करों को कोतवाली लाकर पूछताछ करने के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थों की रोकथाम अपराधियों पर नियंत्रण वांछित अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जितेंद्र कुमार चौहान पुत्र रामकिशुन चौहान निवासी ग्राम इसरगोड़वा थाना इलिया और अरविंद चौहान पुत्र राम लोचन चौहान निवासी ग्राम सुनडेहरा थाना सैयदराजा को साढ़े आठ किलो से अधिक अवैध गाजा के साथ पुलिस ने पकड़ा। दोनों बाइक से गांजा लेकर जंगल के रास्ते जा रहे थे। उसी दौरान सेमरही बाबा मंदिर के पास पुलिस ने रोककर पकड़ लिया। सीओ चकिया आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार सक्रिय है। इससे अपराधियों में खलबली मची है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उपनिरीक्षक दुर्गादत्त यादव, गिरीशचंद्र राय, हेड कांस्टेबल अरुण गिरी, जलभरत यादव, दीपचंद गिरी, मुकेश कुमार शामिल रहे।