fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : चंदौली के चंदाइत में विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र, डीएम ने किया निरीक्षण, उद्यमियों ने दिखाया प्रस्ताव

चंदौली। जिले के चंदाइत में औद्योगिक क्षेत्र विकसित होगा। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने प्रस्तावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जमीन देखी। वहीं रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों से जानकारी ली। उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए बिंदुवार प्रस्ताव डीएम को दिखाया। इसके पूज्ञव रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्या ने डीएम को गुलदस्ता व प्रभु श्रीराम की प्रतिमा भेंट की।

विकास प्रस्ताव में प्रमुख रूप से नाले की सफाई, सरकारी जमीन में पावर हाउस, मिट्टी कार्य के लिए तालाबों की खोदाई आदि रहे। इस पर जिलाधिकारी ने अधीनस्थ विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर समस्या का तुरंत निवारण करने के लिए कहा। जो भी रुके हुए कार्य हैं उसको तुरंत निपटारा किया जाए। इससे औद्योगिक इकाइयां जल्दी बन सके और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके। औद्योगिक पार्क बनवाने के लिए जितनी भी जमीन अधिग्रहित की गई है, उस डेवलपमेंट को देखने के लिए विभाग के अधिकारियों संग निरीक्षण भी किए। अंत में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि औद्योगिक पार्क संबंधित फाइलों को तैयार कर समय रहते भेज दें। ताकि शासन को भेजा जा सके। इस अवसर पर एडीएम, उपायुक्त उद्योग, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, फायर ब्रिगेड एफएसओ, सीओ अनिरुद्ध सिंह, रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य, सचिव अजय राय, शशांक केजरीवाल,  रूपेश सोंथालिया, सर्वजीत सिंह, प्रमोद सिंह, अशोक मौर्या, विजय कुमार, इंजीनियर केडी खान आदि उपस्थित रहे।

Back to top button