क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में सड़क हादसे में दो की मौत, हाईवे कर दिया जाम

 

चंदौली। वर्ष का आखिरी दिन दो लोगों के लिए काल बनकर आया। सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार तो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मैकेनिक व ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि खलासी घायल हो गए। नाराज लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पीडीडीयू नगर से गिट्टी लादकर बिहार के कर्मनाशा जा रहा ट्रक गुरुवार की सुबह हाईवे पर फुटिया गांव के समीप खराब हो गया। शहाबगंज थाना क्षेत्र के सिंघरौल गांव निवासी मैकेनिक रामाश्रय चाौहान (50) खराब ट्रक की मरम्मत कर रहे थे। इसी दौरान वाराणसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार दूसरे ट्रक ने मैकेनिक को कुचल दिया। उनकी मौते पर ही मौत हो गई। पुलिस ने भाग रहे ट्रक चालक को वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया। वाहन को सीज कर नवीन मंडी में खड़ा करा दिया गया। वहीं दूसरी घटना गुरुवार की भोर में नेशनल हाईवे पर झांसी गांव के समीप हुई। बिहार की ओर से आ रहे ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इससे ट्रक चालक मथुरा निवासी श्यामवीर (45) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं खलासी धर्मेंद्र (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने गैस कटर से केबिन कटवाकर शव को बाहर निकाला। वहीं घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजकर भर्ती कराया।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!