
चंदौली। संदिग्ध और मनचलों की शामत आने वाली है। एसपी आदित्य लांग्हे ने फरमान जारी किया है कि जिले में चलने वाली बसों में दो महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी सादे वेश में रोजाना यात्रा करेंगे। इस दौरान संदिग्ध और मनचलों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। किसी तरह की अवैध गतिविधि पर फौरी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी आदित्य लांग्हे ने पुलिस लाइन में आयोजित बैठक में थानाप्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में चलने वाली बसों की सूची तैयार करें। रोज दो महिला और एक पुरुष कर्मी सादे ड्रेस में बस में यात्रा करते हुए संदिग्ध और मनचले लोगों पर नजर रखेंगे। किसी तरह की अवैध गतिविधि की सूचना थाने को देने के साथ ही फौरी तौर पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। एसपी के इस कदम से जहां आपराधिक गतिविधियों में कमी आएगी वहीं महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से भी फैसला काफी अहम साबित होगा होगा।