fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः मां कालिका ढाबा संचालक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, नौकर ने खोला हत्या का राज

चंदौली। अलीनगर थाना खेत्र के चंदरखा के पास हाईवे पर स्थित मां कालिका ढाबा के संचालक सकलडीहा क्षेत्र के भोजापुर निवासी विनीत सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्यारोपित नौकर दिनेश राजभर उर्फ डब्बू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विनीत सिंह की 15 नवंबर को ढाबा पर ही फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी गई थी।

नौकर ने खोला हत्या का राज
आरोपित दिनेश राजभर मृतक विनीत सिंह के मां कालिका ढाबा पर काम करता था। पूछताछ में पुलिस को बताया कि ढाबा मालिक ने पिछले कई माह का मानदेय नहीं दिया था। मांगने पर टाल-मटोल करते थे। आज कल पर टाल देते थे। दिनेश को पैसों की सख्त जरूरत थी लेकिन विनीत ने पैसे नहीं दिए। गुस्से में आकर दिनेश ने फावड़े से सिर पर प्रहार कर विनीत को मौत के घाट उतार दिया। अलीनगर पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम ने आरोपित को पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर मृतक की सोने की चेन और आरोपित का रक्तरंजित कपड़ा रेस्टोरेंट के पीछे रखी बालू की बोरी से बरामद हुआ। आरोपित दिनेश राजभर उर्फ डब्बू उर्फ राजू ग्राम नारायणपुर थाना सैयदराजा का रहने वाला है। पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी राजीव सिंह, सर्विलांस टीम प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!