fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली निवासी शातिर बदमाश का बनारस पुलिस ने किया एनकाउंटर, पैर में गोली लगने से हुआ घायल, सराफा कारोबारी से लूट की घटना में रहा शामिल

चंदौली। वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के कमच्छा इलाके में सराफा कारोबारी और उनके बेटे पर गोली मारकर ज्वेलरी लूटने के मामले में वांछित चंदौली निवासी शातिर बदमाश मुकुल शर्मा को बनारस पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके पास से पिस्टल और बाइक बरामद की गई। शातिर लुटेरा चंदौली के बलुआ थाना के रामगढ़ का निवासी है।

बुधवार सुबह रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी इलाके में चेकिंग के दौरान बाइक सवार मुकुल शर्मा को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी और हाईवे की ओर भागने लगा। रामनगर इंस्पेक्टर और टीम ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह बाइक समेत गिर पड़ा।

पुलिस ने मुकुल के पास से बाइक, पिस्टल और मोबाइल बरामद किए। जांच में पता चला कि मुकुल चंदौली का निवासी है और वाराणसी व चंदौली में उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसने कमच्छा लूटकांड में अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था।

21 दिसंबर की रात सराफा कारोबारी दीपक सोनी और उनके बेटे आर्यन स्कूटी से वाराणसी कैंट स्टेशन से घर लौट रहे थे। दीपक मुंबई से ऑर्डर की गई ज्वेलरी लेकर आए थे। कमच्छा इलाके में कार सवार बदमाशों ने उनका पीछा कर ओवरटेक किया और लूटपाट के दौरान विरोध करने पर पिता-पुत्र को गोली मार दी। बदमाश बैग लेकर फरार हो गए थे।

Back to top button