संस्कृति एवं ज्योतिष

आज का राशिफल 26 जनवरी 2026: आज का दिन बनेगा खास, चंद्रदेव की मेष राशि यात्रा से बदलेगा आपका विजन

Aaj Ka Rashifal 26 January 2026: आज के सितारे आपको जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने और अपनी सीमाओं को विस्तार देने की प्रेरणा दे रहे हैं. अगर आप अपनी प्लानिंग में थोड़ी सी सूझ-बूझ शामिल करेंगे, तो बड़ी से बड़ी रुकावट भी रास्ता दे देगी. बस अपने जोश को थोड़ी समझदारी के साथ तालमेल में रखें. जब हिम्मत और सब्र एक साथ मिलते हैं, तो कामयाबी का मिलना तय हो जाता है. चंद्रदेव की मेहरबानी से आज आप भावनात्मक रूप से काफी स्पष्ट महसूस करेंगे. अपने लक्ष्यों पर टिके रहना ही आज आपकी तरक्की की असली चाबी है.

मेष राशिफल (Aries)
आज चंद्रदेव आपकी ही राशि के पहले घर में बैठे हैं, जो आपके भीतर एक अलग ही लेवल का जोश भर रहे हैं. आप अपने प्लान्स को जमीन पर उतारने और खुलकर अपनी बात कहने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आएंगे. करियर के मोर्चे पर सूर्यदेव, बुधदेव, शुक्रदेव और मंगलदेव मकर राशि से आपको सही दिशा दिखा रहे हैं. मंगलदेव की कृपा से आपमें गजब का धैर्य रहेगा, जिससे आप बिना किसी अफरा-तफरी के समझदारी भरे फैसले लेंगे.

उपाय: सुबह-सुबह वर्कआउट जरूर करें और फालतू की नोक-झोंक से खुद को बचाकर रखें.

वृषभ राशिफल (Taurus)
आज चंद्रदेव मेष राशि में रहकर आपके बारहवें भाव को सक्रिय कर रहे हैं, जिससे आप थोड़े शांत और एकांत पसंद हो सकते हैं. मन में थोड़ी उथल-पुथल हो सकती है, इसलिए आज अकेले काम करना आपके लिए ज्यादा सुकून भरा रहेगा. मकर राशि में बैठे सूर्यदेव, बुधदेव और मंगलदेव आपकी पढ़ाई या यात्रा के योग बना रहे हैं. शुक्रदेव की मौजूदगी आपके रिश्तों में गहराई और गंभीरता लाएगी. पैसों से जुड़े मामलों में बृहस्पतिदेव का वक्री होना आपको थोड़ा रुककर चलने का इशारा कर रहा है.

उपाय: दिन का कुछ समय मौन रहकर खुद से बात करें और किसी भी बड़े काम में जल्दबाजी न दिखाएं.

मिथुन राशिफल (Gemini)
चंद्रदेव आज आपके ग्यारहवें भाव यानी प्रॉफिट और सोशल सर्किल के क्षेत्र में गोचर कर रहे हैं. दोस्तों से मेलजोल और टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए आज का दिन बेस्ट है. आप किसी ग्रुप एक्टिविटी में लीडर की भूमिका निभा सकते हैं. मकर राशि के ग्रहों का सपोर्ट आपकी जिम्मेदारियों को आसान बना देगा. बुधदेव आपकी वाणी में वो जादू देंगे कि लोग आपकी प्रैक्टिकल बातों से प्रभावित होंगे. बस ध्यान रहे, बृहस्पतिदेव वक्री हैं, इसलिए जोश में आकर किसी को बड़ा वादा न करें.

उपाय: ‘ॐ बुधाय नमः’ का 11 बार जाप करें और अपनी क्षमता से ज्यादा कमिटमेंट न करें.

कर्क राशिफल (Cancer)
आज चंद्रदेव आपके दसवें भाव यानी करियर के क्षेत्र में विराजमान हैं, जिससे आप वर्कप्लेस पर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने रहेंगे. प्रोफेशनल दुनिया में आज आपकी धाक जमेगी और आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी या लीडरशिप मिल सकती है. मकर राशि के सितारे आपसे अनुशासन और गंभीरता की उम्मीद कर रहे हैं. आज भावनाओं के बजाय अपने दिमाग और जिम्मेदारी की बात सुनना आपके लिए जरूरी है. मंगलदेव की ऊर्जा आपको डटे रहने की ताकत देगी, जिससे आप हर काम को बखूबी पूरा करेंगे.

उपाय: कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले गहरी सांस लें और ऑफिस में अपनी इमोशनल साइड को कंट्रोल में रखें.

सिंह राशिफल (Leo)
आज चंद्रदेव मेष राशि में रहकर आपके नौवें भाव यानी भाग्य के घर को एक्टिव कर रहे हैं. यह स्थिति आपको सुपर-पॉजिटिव बनाएगी और आप कुछ नया एक्सप्लोर करने या लंबी यात्रा की प्लानिंग में बिजी रह सकते हैं. मकर राशि में सूर्यदेव, बुधदेव और मंगलदेव की युति आपके डेली शेड्यूल को व्यवस्थित करने में मदद करेगी. मंगलदेव की कृपा से आप अपने लक्ष्य पर डटे रहेंगे. केतुदेव आपकी राशि में विराजमान हैं, इसलिए स्वभाव में थोड़ा लचीलापन और विनम्रता रखना आपके लिए लकी साबित होगा.

उपाय: दिन शुरू करने से पहले अपनी ‘टू-डू लिस्ट’ जरूर बनाएं और जल्दबाजी में कोई वादा न करें.

कन्या राशिफल (Virgo)
आज चंद्रदेव आपके आठवें भाव में गोचर कर रहे हैं, जो जीवन में कुछ बदलाव और गहराई की ओर इशारा कर रहे हैं. फाइनेंस या पर्सनल लाइफ से जुड़े सेंसिटिव मामलों में आज आपको थोड़ी सावधानी और साहस के साथ आगे बढ़ना होगा. मकर राशि के ग्रह आपको अनुशासन और प्रैक्टिकल होकर फैसले लेने की ताकत देंगे. बृहस्पतिदेव अभी वक्री चल रहे हैं, इसलिए किसी भी कागजी कार्यवाही या एग्रीमेंट को बहुत गौर से चेक करें. आज दिल के बजाय दिमाग की सुनना ज्यादा फायदेमंद रहेगा.

उपाय: अपने खर्चों और बजट को मैनेज करके चलें और छोटी-छोटी बातों को ज्यादा दिल से न लगाएं.

तुला राशिफल (Libra)
आज चंद्रदेव आपके सातवें भाव (पार्टनरशिप क्षेत्र) को ऊर्जा दे रहे हैं, जिससे रिश्तों में नई ताजगी आएगी. आप अपनी बात बहुत ही कॉन्फिडेंस और स्पष्टता के साथ दूसरों के सामने रख पाएंगे, जो आपके लिए अच्छा रहेगा. मकर राशि के सितारे आपको प्रोफेशनल लाइफ में जिम्मेदार बनने की प्रेरणा दे रहे हैं. बृहस्पतिदेव वक्री हैं, इसलिए किसी को भी ‘हां’ कहने से पहले अपनी लिमिट्स को जरूर पहचान लें. रिश्तों में बैलेंस और मैच्योरिटी दिखाना आज आपके हित में होगा.

उपाय: दूसरों की सोच को भी सम्मान दें और किसी भी तरह की बहसबाजी से दूरी बनाए रखें.

वृश्चिक राशिफल (Scorpio)
आज चंद्रदेव आपके छठे भाव में गोचर कर रहे हैं, जो आपकी वर्क लाइफ और फिटनेस को हाइलाइट करेगा. आप अपने काम को लेकर काफी एक्टिव और मोटिवेटेड फील करेंगे. मंगलदेव की कृपा से आप कठिन से कठिन टास्क को भी समय पर पूरा करने का जुनून रखेंगे. मकर राशि के ग्रह आपको स्ट्रक्चर्ड प्लानिंग के साथ चलने की सलाह दे रहे हैं, ताकि आप फालतू के स्ट्रेस से बचे रहें. बृहस्पतिदेव वक्री हैं, इसलिए नई जिम्मेदारी उठाने से पहले अपने पुराने पेंडिंग कामों को जरूर देख लें.

उपाय: अपने काम का एक रूटीन सेट करें और जरूरत से ज्यादा मेहनत करके खुद को थकाएं नहीं.

धनु राशिफल (Sagittarius)
आज चंद्रदेव मेष राशि में रहकर आपके पांचवें घर यानी क्रिएटिविटी और रोमांस के क्षेत्र को चार्ज कर रहे हैं. आपका कॉन्फिडेंस हाई रहेगा और आप अपनी पसंद के काम या रिश्तों को समय देना पसंद करेंगे. मकर राशि के ग्रह आपको फाइनेंशियली थोड़ा संभलकर और प्रैक्टिकल रहने का इशारा कर रहे हैं. बृहस्पतिदेव वक्री चल रहे हैं, इसलिए किसी बड़े निवेश या नए प्रोजेक्ट पर पैसा लगाने से पहले डबल चेक जरूर कर लें.

उपाय: सुबह-सुबह अपनी पसंद का कोई क्रिएटिव काम करें और फालतू के खर्चों पर लगाम लगाएं.

मकर राशिफल (Capricorn)
आज आप खुद को काफी पावरफुल महसूस करेंगे, क्योंकि आपकी अपनी राशि में ग्रहों का जमावड़ा आपके अधिकार और संकल्प को बढ़ा रहा है. चंद्रदेव चौथे भाव (घर-परिवार का क्षेत्र) में हैं, जिससे आप फैमिली मैटर में कुछ बड़े और जरूरी निर्णय ले सकते हैं. कामकाज के मोर्चे पर जिम्मेदारियां तो रहेंगी, लेकिन आपका अनुशासन ही आपकी सबसे बड़ी ताकत बनेगा. बृहस्पतिदेव वक्री हैं, तो कोई नई ड्यूटी हाथ में लेने से पहले देख लें कि पुराने काम अधूरे तो नहीं हैं.

उपाय: आज के कामों की पहले से लिस्ट तैयार रखें और व्यवहार में थोड़ी नरमी बनाए रखें.

कुंभ राशिफल (Aquarius)
आज चंद्रदेव आपके तीसरे भाव (कम्युनिकेशन और साहस का क्षेत्र) को एक्टिव कर रहे हैं, जिससे आपकी बातों में गजब का प्रभाव रहेगा. आप अपने आइडियाज को दूसरों तक पहुंचाने के लिए काफी उत्साहित रहेंगे और दिमाग भी बिजली की तरह तेज चलेगा. मकर राशि के सितारे आपकी सोच को गहराई और डिसिप्लिन देंगे. राहुदेव आपकी राशि में हैं, जो आपको आउट-ऑफ-द-बॉक्स सोचने में मदद करेंगे. हालांकि, बृहस्पतिदेव वक्री हैं, इसलिए किसी को भी जबान देने से पहले थोड़ा सोच-विचार कर लें.

उपाय: किसी भी इम्पोर्टेन्ट बातचीत से पहले थोड़ा रुकें और मन को शांत रखने के लिए डीप ब्रीदिंग करें.

मीन राशिफल (Pisces)
आज चंद्रदेव आपके दूसरे भाव (धन और वाणी का क्षेत्र) में विराजमान हैं, जिससे आपका पूरा ध्यान आर्थिक मजबूती पर टिका रहेगा. आप अपने फाइनेंस को सुरक्षित करने के लिए काफी एक्टिव रहेंगे और कॉन्फिडेंस के साथ जरूरी फैसले लेंगे. मकर राशि के ग्रह आपको ठोस प्लानिंग की सलाह दे रहे हैं, वहीं शनिदेव आपकी राशि में रहकर आपको मैच्योर बना रहे हैं. बृहस्पतिदेव वक्री हैं, इसलिए इनकम बढ़ाने के किसी भी नए प्लान को शुरू करने से पहले उसकी बारीकियों को दोबारा देख लें.

उपाय: अपने बजट को शांति से बैठकर रिव्यू करें और बिना सोचे-समझे शॉपिंग करने से बचें.

Back to top button
error: Content is protected !!