fbpx
क्राइमवाराणसी

वाराणसी के बंगाली टोला स्थित मकान में मिली तीन डेड बॉडी, मचा हड़कंप

वाराणसी : दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के बंगाली टोला इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही मकान से तीन शव बरामद हुए। तीनों शव पिता, पुत्र और एक बच्चे की बताई जा रही है। वहीं इसखबर से पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। उधर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गयी है।

बता दें कि बंगाली टोला में जनार्दन तिवारी अपने दो बेटों के साथ रहते हैं। ये अपना जीवनयापन घाट पर चाय बेचकर करते थे। इस काम में उनके दोनों बेटे भी अपना सहयोग देते थे। मिली जानकारी के अनुसार जनार्दन और उनके एक बेटे में रोज ही झगड़ा होता रहता था। वहीं गुरुवार को सुबह जब देर तक घर में कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर को खुलवाया।

घर के अंदर जनार्दन, अश्वनी और बच्चा का शव देख सभी अवाक रह गए। वहीं डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।फोरेंसिक को टीम को बुलाया गया है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। फ़िलहाल पुलिस अपनी आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!