fbpx
ख़बरेंग़ाज़ीपुरराज्य/जिला

जमींदोज होगा यह भारी भरकम अस्पताल, बाहुबली मुख्तार से कनेक्शन

गाजीपुर। योगी सरकार बाहुबली विधायक मुख्तार और उनके सहयोगियों पर लगातार चोट कर रही है। मुख्तार अंसारी के होटल गजल के एक हिस्से को गिराए जाने के फैसले के बाद आपराधिक गैंग आईएस 191 के अति करीबी और शहर के बरबहना निवासी मोहम्मद आजम द्वारा हमीद सेतु के पास गंगा नदी के किनारे बनाए गए शम्स-ए-हुसैनी अस्पताल और ट्रामा सेंटर को जमींदोज करने का आदेश जारी कर दिया गया है। सदर एसडीएम ने बताया कि मानकों की घोर अनदेखी कर इस भारी-भरकम अस्पताल को खड़ा किया गया है। एसडीएम कोर्ट ने इसे खुद गिराने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है इसके बाद प्रशासन इसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा। अस्पताल संचालक को नोटिस जारी करने के साथ वहां चस्पा भी करा दी गई है।

मुख्तार अंसारी के अत्यंत करीबी मो. आजम के हमीद सेतु के पास बनाए गए अस्पताल को ध्वस्त कराया जाएगा। कार्रवाई के पीछे एनजीटी की गाइडलाइन का हवाला दिया गया हैं। इसके अनुसार गंगा नदी के 200 मीटर के भीतर कोई निर्माण नहीं हो सकता है। सदर एसडीएम प्रभास कुमार का कहना है कि जबकि गाजीपुर के मास्टर प्लान के अनुसार उस जमीन का कामर्शियल उपयोग भी नहीं किया जा सकता है। इसपर न तो नक्शा पास हो सकता है ना ही कराया गया है। ऐसे में पूरा का पूरा निर्माण ही अवैध हैं। बतादें कि विगत एक सप्ताह पहल ही मो. आजम और उनके परिवार के 17 शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त करने के साथ असलहों को मालखाने में जमा करा दिया गया है। शासन की चैतरफा कार्रवाई से अंसारी के करीबियों के खलबली मच गई है और ज्यादातर सहयोगी भूमिगत हो चुके हैं।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!