fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

पीतल को सोना समझकर चोरों ने तोड़ डाली मां काली की पिंडी, गांव में तनाव

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के डेढ़गांवा गांव में गुरुवार की रात चोरों ने मां काली मंदिर में पीतल की चादर चुरा ली। चोरों ने सोना समझकर चोरी की और मां काली पिंडी को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना से गांव में तनाव व्याप्त है। थाना प्रभारी अतुल प्रजापति मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद जांच पड़ताल की। अराजकतत्वों को पकड़ने का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ेंः सड़क ने खोली नगर पालिका के भ्रष्टाचार की कलई, सभासद मुखर, ठेकेदार बीजेपी का वरिष्ठ नेता

डेढ़गांवा गांव के सिवान में मां काली मंदिर है। सभी पिंडियों पर पीतल की चादर चढ़ाई गई है। शुक्रवार की सुबह गांव के लोग पूरा करने मंदिर गए तो क्षतिग्रस्त पिंडी को देखकर सन्न रह गए। चोरों ने तीन पिंडियों को क्षतिग्रस्त कर चादर चुरा लिया है। घटना से गांव में तनाव व्याप्त हो गया। भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। सूचना के बाद धीना थाना प्रभारी भी मातहतों के साथ पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणोें को समझाया और चोरों को पकड़ने का भरोसा दिलाया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीतल को सोना समझकर चोरी की कोशिश की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!