fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः आखिरकार मीडिया के सामने आया मोबाइल टावर टेक्नीशियन, फर्जी अपहरण की कहानी पुलिस की जुबानी

चंदौली। तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए आखिरकार पुलिस ने खुद के अपहरण की फर्जी कहानी गढ़ने वाले मोबाइल टावर टेक्नीशियन दीपक सिंह उर्फ दीपक दीक्षित उर्फ दीपक कुमार को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। रविवार को मुगलसराय कोतवाली में दीपक सिंह मीडिया के सामने लाया गया और एएसपी ने फर्जी अपहरण कांड से पर्दा उठाया। आरोपित के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर, पांच कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुआ।
एएसपी ने बताया कि मोबाइल टावर की देखरेख को लेकर जिला पंचायत सदस्य बबलू से दीपक सिंह का विवाद हुआ था। मोबाइल पर दोनों के बीच कहासुनी भी हुई। बबलू सिंह को फर्जी मुकदमे में फंसाने की नियत से दीपक ने खुद के अपहरण की साजिश रची। मुगलसराय से वापस घर जाते समय अपने साले को गलत सूचना दी कि काले रंग की स्कार्पियो उसका पीछा कर रही है। इसके बाद अपनी कार और मोबाइल करवत गांव में छोड़कर खुद ही मथुरा चला गया। वहां फर्जी दस्तावेज के आधार पर सिम खरीदकर उसका उपयोग कर रहा था। पुलिस ने दीपक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!