fbpx
क्राइमचंदौली

चंदौली में थम नहीं रही बच्चा चोरी की अफवाह, संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

चंदौली। जिले में बच्चा चोरी की अफवाह थम नहीं रही है। नौगढ़ क्षेत्र के मझगांवा गांव में सोमवार की दोपहर ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के शक में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में उसका मेडिकल कराने के बाद जिला अस्पताल भेज दिया।

 

मझगांवा गांव में सोमवार की दोपहर एक अनजान व्यक्ति घूमता नजर आया। लोगों ने सोचा कि आसपास के गांव से किसी कार्यवश आया होगा, लेकिन गांव में उसे कोई पहचान नहीं सका। वह दूसरी भाषा में बात कर रहा था। ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के शक में उसे पकड़ लिया और मझगांवा चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस युवक को चकरघट्टा थाने ले आई। यहां उससे पूछताछ की गई, लेकिन युवक कुछ भी बता नहीं पा रहा था। वह किसी दूसरी भाषा में बात कर रहा था, इसलिए पुलिसवालों के लिए भी उसकी बात समझना मुश्किल था। पुलिस ने युवक का मेडिकल कराया। उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

Back to top button