fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

मुगलसराय में पैदल घूमे पुलिस कप्तान, नगरवासियों से की यह अपील

चंदौली। मुहर्रम को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट रहा। शुक्रवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पीडीडीयू नगर में मातहतों संग पैदल मार्च किया। इस दौरान सपा कार्यालय से निकलकर कसाब महाल, मुस्लिम महाल, काली महाल, शाहकुटी, गल्लामंडी, धर्मशाला होते हुए मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर लोगों से शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की।


एसपी ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करते हुए मास्क के उपयोग के साथ दो की पूरी के नियम का पालन करने की बात कही। उन्होंने मुहर्रम व रक्षाबंधन का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। साथ ही मुस्लिम भाईयों को हिदायत दी कि किसी भी प्रकार का ताजिया निकालने पर कोर्ट का पूरी तरह से प्रतिबंध है। ऐसे में आप सभी लोग कोर्ट के आदेश का पालन करें। कहा कि किसी भी अप्रिय स्थित की आशंका होते ही पुलिस को सूचित जरूर करें, ताकि समय रहते उस पर नियंत्रण पाया जा सके। इस मौके पर सीओ सदर अनिल राय, मुगलसराय कोतवाल राजीव रंजन उपाध्याय, उप निरीक्षक सुनील मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!