fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली के दवा व्यवसायियों ने योगी सरकार के मंत्री तक पहुंचाई ड्रग इंस्पेक्टर की करतूत

चंदौली। जिले के दवा व्यवसायियों ने भ्रष्ट ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। शनिवार को योगी सरकार के मंत्री नीलकंड तिवारी के वाराणसी स्थित आवास पर पहुंचकर पत्रक सौंपते हुए दवा व्यवसायियों की समस्याओं के अवगत कराने के साथ ही इंस्पेक्टर रमेश लाल गुप्ता की शिकायत की। आरोप लगाया कि ड्रग इंस्पेटर उत्पीड़न और आर्थिक दोहन कर रहे हैं। इसके पूर्व शुक्रवार की रात भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा. केएन पांडेय से मिलकर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई।
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल राज्य मंत्री कला एवं धार्मिक संस्कृति प्रकोष्ठ नीलकंठ तिवारी से मिला। पत्रक सौंपते हुए दवा कारोबारियों के समक्ष आ रही समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर की शिकायत भी की। आरोप लगाया कि चंदौली में नियुक्त ड्रग इंस्पेक्टर रमेश लाल गुप्ता सरकार की जीरो टालरेंस नीति की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लगातार दवा व्यवसायियों और मेडिकल स्टोर संचालकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। ये पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। इनकी करतूत से दवा कारोबारी परेशान हैं। इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। राज्य मंत्री ने शिकायतों को गंभीरता से सुनने के साथ की उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल दिनेश चंद्र जायसवाल, रोहिताश पाल, उपेंद्र सिंह, आशुतोष जायसवाल ने कहा कि यदि ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई होने तक वे अपनी मुहिम जारी रखेंगे। जरूरत पड़ी तो स्वास्थ्य मंत्री तक भी अपनी शिकायत पहुंचाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!