
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया गांव में बहादुरपुर निवासी युवक रोहित निषाद की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। सूत्रों की माने तो हत्यारोपी मढ़िया गांव का ही युवक है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शादी समारोह के दौरान खड़ी स्कूटी पर बैठने को लेकर रोहित के साथ आरोपी का विवाद हो गया। दोनों ही नशे में धुत थे।
बहादुरपुर निवासी रोहित शनिवार शाम रिश्तेदारी से आई एक बारात में गया था। यह बारात मढ़िया स्थित वृंदावन लॉन में पहुंची थी। देर रात खड़ी स्कूटी पर बैठने को लेकर रोहित का मढिया गांव के ही युवक से विवाद हो गया जो टेंट पर काम करता है। दोनों ही युवक नशे में धुत थे। झगड़े के बाद रोहित पेशाब करने ईंट के चट्टे के पास गया। आरोपी युवक भी पीछे से पहुंचा और पास में पड़ी ईंट उठाकर रोहित के सिर पर दे मारा। एक ही वार में रोहित ढेर हो गया। इसके बाद घबराकर आरोपी युवक भाग निकला। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया है। रोहित तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके छोटे भाई मोहित और राज अविवाहित हैं। हाल ही में रोहित की शादी हुई थी और उसकी कोई संतान नहीं थी। रोहित के पिता पड़ाव क्षेत्र में ट्रकों की कमानी बनाने का काम करते हैं।

