
चंदौली। देश की सबसे अत्याधुनिक ट्रेन कही जा रही लोकमान्य तिलक टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस गुरुवार रात 10 बजे डीडीयू जंक्शन पर पहुंची। पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया। स्थानीय स्टेशन पर रेल अधिकारियों की मौजूदगी में बीजेपी सांसद डा. बिनोद बिंद ने हरी झंडी दिखाकर इसे आगे के लिए रवाना किया।
रेल सुविधाओं को हाईटेक करने की दिशा में अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू की गई है, जो लोकमान्य तिलक टर्मिनल और सहरसा जंक्शन के बीच साप्ताहिक रूप से चलेगी। ट्रेन अत्याधुनिक एलएचबी कोच इलेक्ट्रिक इंजन (पुश-पुल मोड) से सुसज्जित है, जिससे यात्रियों को तेज और सुरक्षित यात्रा का अनुभव होगा। बहरहाल ट्रेन गुरुवार देर रात तकरीबन 10 बजे डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची। यहां आगवानी के लिए डीआरएम, कमांडेंट सहित सीनियर अधिकारी मौजूद थे। भदोही से बीजेपी सांसद डा. बिनोद बिंद ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे रवाना किया। उन्होंने पीएम सहित रेल मंत्रालय की पहल की सराहना की। इस अवसर पर डीआरएम उदय सिंह मीणा, कमांडेंट जेथिन बी राज, इंस्पेक्टर पीके रावत, धर्मेंद्र यादव अदि उपस्थित रहे।
यह है अमृत भारत ट्रेन की खासियत
ट्रेन भारतीय रेल की आधुनिक पहल है। आम यात्रियों को कम किराए में बेहतर सुविधा, आराम और स्वदेशी तकनीक का अनुभव कराएगी। ट्रेन को विशेष रूप से मिडिल क्लास और अंत्योदय के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका लुक और डिज़ाइन भी अत्यंत आकर्षक है। सुरक्षा और तकनीकी दृष्टिकोण से कई महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कपलर में क्रैश ट्यूब और असिस्टेड ब्रेक सिस्टम की सुविधा दी गई है, जिससे तेजी से ब्रेक लग सकेगा। ये पूरी तरह से सील्ड गैंगवे और वैक्यूम एवैक्यूशन सिस्टम से लैस है। हर कोच में टॉक बैक यूनिट तथा गार्ड रूम में रिस्पॉन्स यूनिट से यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। गैर-एसी कोचों में पहली बार फायर डिटेक्शन सिस्टम की सुविधा प्रदान की गई है।