fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाहेल्थ

Chandauli news: कुत्ते ने कराई स्वास्थ्य महकमे की फजीहत, डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान, गिरेगी गाज

चंदौली। एक कुत्ते ने पूरे स्वास्थ्य विभाग की फजीहत करा दी है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज (Phc Shahabganj) में मरीजों के बेड पर आराम फरमा रहे कुत्ते की वायरल वीडियो सूबे के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Diputy cm Brajesh pathak) तक भी पहुंच गई। उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ सीधे तौर पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

चंदौली (Chandauli) का स्वास्थ्य महकमा इन दिनों कुत्ते की वजह से चर्चा में है। दरअसल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज में मरीजों के बेड पर बैठे कुत्ते की वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गई। स्वास्थ्य विभाग की भद पिटी और जिला प्रशासन की भी किरकिरी हुई। मामला डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक तक भी पहुंच गया। उन्होंने इसे गंभीर प्रकरण मानते हुए सीएमओ को निर्देशित किया है कि इस मामले में जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई करें। अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट के जरिए उन्होंने यह निर्देश दिया है। इससे स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है। हालांकि चंदौली डीएम ईशा दुहन (DM Isha duhan) पहले ही जांच और कार्रवाई के निर्देश जारी कर चुकी हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!