ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : कर्मियों की हड़ताल से बिजली और पानी के लिए मचा हाहाकार, उपकेंद्रों को चलाने व सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट तैनात

चंदौली। कर्मियों की हड़ताल से बिजली व पानी के लिए हाहाकार मच गया है। खासतौर से नगरीय इलाकों में परेशानी बढ़ गई है। पीडीडीयू नगर इलाके में गुरुवार की रात बत्ती गुल रही। वहीं जिले के अन्य क्षेत्रों में भी गुरुवार की दोपहर से ही बिजली नहीं है। बिजली न रहने की वजह से पेयजल का संकट भी खड़ा हो गया है। इससे लोगों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। वैसे जिला प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था में जुटा है। उपकेंद्रों के संचालन व सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट की शिफ्टवार तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने सभी को ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं। लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

 

मांगों को लेकर बिजलीकर्मी गुरुवार की रात से ही हड़ताल पर चले गए हैं। इससे कई इलाकों में बिजली व पानी का संकट खड़ा हो गया है। नगरों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी बत्ती गुल है। इससे तमाम तरह की दिक्कतें हो रही हैं। समस्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। हालांकि यह नाकाफी साबित हो रही है। उपकेंद्रों पर मजिस्ट्रेट व उनकी टीम को तैनात किया गया है, लेकिन तकनीकी जानकारी के अभाव में बिजली आपूर्ति सुचारू रखना उनके लिए भी मुश्किल साबित हो रहा। ऐसे में कई इलाकों में बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो पा रही। लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकने को विवश हैं। अधीक्षण अभियंता अरूण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली कर्मियों की हड़ताल की वजह से दिक्कत हुई है। संविदाकर्मी भी हड़ताल में शामिल हैं। इससे परेशानी और बढ़ गई है। वैसे, प्रयास किया जा रहा कि बिजली आपूर्ति सुचारू रहे और लोगों को दिक्कत न होने पाए।

 

इनकी लगी ड्यूटी, देखिये लिस्ट

Back to top button
error: Content is protected !!