क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: करेंट से चली गई टेंट व्यवसायी की जान, परिवार में मचा कोहराम

चंदौली। लोहे की पाइप हटाते समय करेंट की चपेट में आने से गुरुवार को बलुआ थाना के पलिया गांव निवासी टेंट व्यापारी धर्मदेव यादव (35) की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

पलिया गांव निवासी धर्मदेव यादव पुत्र दशरथ यादव गांव में ही टेंट हाउस चलाते थे। टेंट का सामान भेजने के लिए रजाई, तोसक, मैट को धूप में सूखने के लिए बाहर निकालना था। इसके ऊपर रखी लोहे की पाइप हटाने लगे। इसी दौरान मकान के उपर से गुजर रहा 11 हजार बोल्ट के तार से पाइप छू गया। इससे करेंट दौड़ गया और इसकी चपेट में आने से गिरकर तड़पने लगे। जब तक लोग उन्हें लेकर अस्पताल जाते। तब तक उनकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की तीन भाइयों व दो बहनों में सबसे बड़ा था। पिता दशरथ, माता गुलाबी देवी, पत्नी पूनम देवी, पुत्र कुशल, भाई अखिलेश, विमलेश, बहन सीमा व रीमा का रोकर बुरा हाल रहा। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!