
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने की मांग को लेकर छात्रों मंगलवार को सिंह द्वार बंद कर धरना दे दिया। छात्र हास्टल को भी पूरी क्षमता से संचालित करने की मांग कर रहे हैं। वहीं ट्विटर पर रि-ओपन बीएचयू हैशटैग से मुहिम भी छेड़ दी है। कैंपस में सेंट्रल लाइब्रेरी से लेकर मेन गेट तक छात्रों ने मार्च निकाला। फिर गेट ही बंद कर दिया। इसके बाद जोर-जोर से नारे लगाकर अपनी कक्षाएं खोले जाने की मांग करने लगे। गेट पर मौजूद करीब 50 से अधिक छात्रों के इस विरोध के चलते बीएचयू के सुरक्षाधिकारी और पुलिस भी चौकस हो गई। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल गेट पर तैनात है और छात्रों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।