ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : धीना रेलवे क्रॉसिंग का बैरियर हुआ खराब, दोनों तरफ फंसे रहे दर्जनों वाहन, जाम से हुई परेशानी

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगलसराय-दानापुर रेलखंड पर स्थित धीना रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार को एक बार फिर बैरियर खराब हो गया। इससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। वहीं लोगों को जाम में फंसकर परेशानी झेलनी पड़ी। कमालपुर-अमड़ा सड़क मार्ग पर स्थित यह रेलवे फाटक धीना स्टेशन से लगभग 200 मीटर पूर्व दिशा में स्थित है, जहां क्रॉसिंग का बैरियर अचानक अटक गया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों व यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार यह कोई नई समस्या नहीं है, बल्कि यह क्रॉसिंग आए दिन तकनीकी खामियों से जूझती रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि सप्ताह में कम से कम एक या दो बार यह बैरियर इसी प्रकार फंस जाता है, जिससे आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को स्कूल, दफ्तर या अन्य आवश्यक कार्यों के लिए निकलने में घंटों तक इंतजार करना पड़ता है।

 

जाम में फंसे कई लोग प्रशासन और रेलवे विभाग के खिलाफ आक्रोश भी व्यक्त करते नजर आए। उनका कहना है कि बार-बार इस तरह की समस्या का कोई स्थायी समाधान अभी तक नहीं निकाला गया है, जिससे आम जनता को बार-बार असुविधा झेलनी पड़ती है। रेलवे विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि बैरियर की मरम्मत के लिए तकनीशियन को पटना से बुलाना पड़ता है, जिससे समस्या के समाधान में अक्सर देर हो जाती है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

 

इस विषय में दानापुर मंडल के मंडलीय अभियंता उत्पल कुमार ने बताया कि समस्या की गंभीरता को देखते हुए वैकल्पिक और स्थायी समाधान पर कार्य चल रहा है। फिलहाल पटना से तकनीशियन बुलाकर बैरियर को ठीक करवा दिया गया है, जिससे यातायात व्यवस्था सामान्य हो गई है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए रेलवे विभाग पूरी सतर्कता बरतेगा।

 

Back to top button