क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: लकड़ी काटने की शिकायत पर पहुंची वन विभाग टीम पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़, चाबी छीनी, प्रधान पति पर आरोप

चंदौली। चकिया वन प्रभाग स्थित सपही जंगल में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब लकड़ी कटाई की शिकायत पर पहुंची वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। आरोप है कि लालपुर गांव के पास अवैध रूप से पेड़ की कटाई और बोटा तैयार किया जा रहा था। रोकने पहुंचे वनकर्मियों पर गांव के प्रधान पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया।

हमले में वनरक्षक मोहम्मद आजाद सहित चार वनकर्मी घायल हो गए, जिनमें आजाद के गर्दन पर चोट आई है। ग्रामीणों ने वन विभाग की गाड़ी में तोड़फोड़ कर चाबी भी छीन ली। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्थिति को किसी तरह काबू में किया।

वनरक्षक मोहम्मद आजाद की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रधान पति प्रदीप उर्फ सोनू के खिलाफ पहले से ही वन अधिनियम के तहत आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में तहरीर के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button