ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः बत्ती गुल मीटर चालू, कनेक्शन कटवाने के बाद भी भेज दिया 18 हजार का बिल, भुक्तभोगी काट रहा कार्यालय का चक्कर

REPORTER: तरुण भार्गव

चंदौली। बिजली विभाग का भी अजब हाल है। मीटर रीडिंग व बिलिंग में तमाम तरह की खामियां सामने आ रही हैं, जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही हैं। कुछ ऐसा ही वाकया जिले के चकिया में भी देखने को मिला। क्षेत्र के डोडापुर माफी गांव निवासी मनोज पांडेय का कनेक्शन एक साल पहले कट जाने के बाद भी विभाग ने 18 हजार का बिल भेज दिया। भुक्तभोगी इससे हतप्रभ है। वहीं अपनी समस्या लेकर बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर काटने को विवश हैं। भुक्तभोगी की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। विभागीय कर्मी उन्हें रसीद देने के नाम पर दौड़ा रहे हैं।

मनोज पांडे ने लगभग एक वर्ष पूर्व अपना विद्युत कनेक्शन कटवाने के लिए आवेदन कर दिया था। विभाग की ओर से कनेक्शन भी काट दिया गया था। इसके 14 माह बीतने के बाद विभाग की ओर से 18 हजार का बिजली बिल भेजा गया है। भुक्तभोगी ने एसडीएम विद्युत को इससे अवगत कराया। एसडीओ की ओर से विभाग की गलती को स्वीकार करते हुए मनोज को रसीद उपलब्ध कराने की बात कही गई। आरोप है विभागीय कर्मी रसीद देने के नाम पर बार-बार कार्यालय के चक्कर कटवा रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!