fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी पर डिप्टी सीएम का जोर, जानिए बिजली किल्लत पर क्या बोले बृजेश पाठक

चंदौली। यूपी सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर चंदौली पहुंचे। पार्टी कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने अपने मंसूबे साफ करते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों से कोई मरीज मायूस होकर नहीं लौटना चाहिए। चिकित्सक भगवान मानकर मरीजों की सेवा करें। प्रदेश में बिजली की किल्लत पर कहा कि सरकार इस समस्या को दूर करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। जल्द ही इसमें सुधार नजर आएगा।

डिप्टी सीएम ने कहा बीजेपी की सरकार प्रत्येक जनपद में जनता के द्वार पर जा रही है। इसी क्रम में आज चंदौली आया हूं। इस दौरान जिले में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। निर्माण कार्यों को भी देखा जाएगा। बीजेपी का मामना है कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा तब तक प्रदेश और देश का विकास नहीं होगा। गरीब और आम जनमानस के जीवन में परिवर्तन लाने की दिशा में प्रदेश और केंद्र सरकार काम कर रही है। आम जनता को महसूस हो कि उनकी अपनी सरकार है। इसलिए हम जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को सुनने और दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। निर्देश दिए गए हैं कि अस्पतालों में सफाई का ध्यान रखा जाए, पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो, एंबुलेंस सही समय पर चलें, चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ समय पर ड्यूटी पर आएं, मरीजों के साथ चिकित्सक अच्छा व्यवहार करें। इसपर विशेष जोर दिया जा रहा है।

कोरोना की रोकथाम की दिशा में सबसे अच्छा काम कर रही यूपी सरकार
डिप्टी सीएम ने कहा कि कोविड को लेकर सरकार सतर्क है। एनसीआर और लखनऊ में कुछ मामले सामने आए थे। बच्चों में आए थे। हमने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। अभी चिंता करने की जरूरत नहीं है। स्कूलों में कैंप लगाकर स्कूलों में वैक्सिनेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही छोटे बच्चों का टीकाकरण कराया जाएगा। प्रदेश में कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

Back to top button
error: Content is protected !!