fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : मिट्टी में मिला दी गई 15 लाख की शराब, पुलिस ने चलाया आपरेशन क्लीन

Story Highlights
  • पुलिस ने 6 मुकदमों में पकड़ी थी 1523 लीटर अवैध शराब आपरेशन क्लीन के तहत बरामद माल का कराया विनिष्टीकरण कार्रवाई की हुई वीडियोग्राफी, मौजूद रहे अफसर व पुलिसकर्मी
  • पुलिस ने 6 मुकदमों में पकड़ी थी 1523 लीटर अवैध शराब
  • आपरेशन क्लीन के तहत बरामद माल का कराया विनिष्टीकरण
  • कार्रवाई की हुई वीडियोग्राफी, मौजूद रहे अफसर व पुलिसकर्मी

 

चंदौली। पुलिस ने शुक्रवार को आपरेशन क्लीन के तहत 1523 लीटर अवैध शराब जमीन में दफन करा दी। जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर अवैध शराब को नीचे ढंकवा दिया गया। पूरी कार्रवाई अधिकारियों की देखरेख में संपन्न हुई। वहीं इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। पुलिस ने 6 अलग-अलग कार्रवाइयों में अवैध शराब पकड़ी थी।

 

 

पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। एसपी डा. अनिल कुमार के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर जनपद चन्दौली के कुशल मार्गदर्शन में थाना सैयदराजा द्वारा मुकदमाती (अवैध शराब) पकड़ी गई थी। इसकी मात्रा 1523 लीटर थी। सीजेएम की ओर से गठित टीम सीओ राजेश कुमार राय, लालचन्द गुप्ता वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, आबकारी निरीक्षक शरद कुमार व लिपिक सीजेएम मनीष कुमार कन्नौजिया व प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्र तथा हेड मुहर्रिर नितिन कुमार सिंह थाना सैयदराजा व सम्बन्धित अभियोगों के विवेचकगण की उपस्थिति में शराब का विनिष्टीकरण कराया गया। इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई। पुलिस ने जेसीबी मंगाकर गड्ढा खोदवाया और शराब उसके नीचे ढंकवा दिया। इस दौरान लोग दूर से तमाशा देखते रहे।

Back to top button