ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में छात्राओं ने लगाई दौड़, “Run For Empowerment” मैराथन का आयोजन

चंदौली। मिशन शक्ति अभियान-5.0 के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार को “Run For Empowerment” मैराथन का आयोजन जनपद स्तर पर किया गया। इसमें सभी थानों की महिला आरक्षियों, एसआरबीएस स्कूल एवं नगरपालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं, बॉक्सिंग और वेट लिफ्टिंग प्रशिक्षकों, एथलीटों तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आई प्रतिभागियों सहित लगभग 200 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद तिराहा) से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा एवं क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने रवाना किया।

दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के नारों के साथ समाज को जागरूक किया। इसी दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा महिला सुरक्षा से संबंधित हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090, 112, 1076, 1098, 181, 1930, 102 और 108 के बारे में जानकारी देते हुए पंपलेट वितरित किए गए। सीओ स्नेहा तिवारी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों से आई बालिकाओं का उत्साह इस बात का प्रतीक है कि महिलाएं अब अपने अधिकारों को लेकर सजग हैं। उन्होंने कहा, जब एक बालिका दौड़ में भाग लेती है, तो वह केवल दौड़ नहीं रही होती, बल्कि अपने आत्मबल, अधिकारों और सपनों की ओर बढ़ रही होती है।” उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों में रागिनी राजभर (प्रथम), नगमा खातून (द्वितीय), संजना यादव (तृतीय) और उजेसा कुमारी (चतुर्थ) को मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 

क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक सामाजिक आंदोलन है जिसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने छात्राओं से निर्भीक होकर अपने सपनों को पूरा करने का संदेश दिया और कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव उनके साथ है।

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, पुलिस उपाधीक्षक आकांक्षा गौतम, प्रभारी निरीक्षक अलीनगर अनिल पांडेय, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात सत्य प्रकाश यादव, थानाध्यक्ष कंदवा प्रियंका सिंह, थानाध्यक्ष महिला थाना पूजा कौर समेत अन्य अधिकारी और प्रशिक्षक उपस्थित रहे। मैराथन में प्रतिभाग करने वाली सभी प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को महिला सुरक्षा योजनाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रमों जैसे मिशन शक्ति, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, और निराश्रित विधवा पेंशन योजना के बारे में भी जानकारी दी गई।

 

Back to top button