
चंदौली। अलीनगर क्षेत्र के कठौड़ी गांव में शनिवार को मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल की कार से कुचलकर बकरी की मौत हो गई। पशुपालक और ग्रामीणों ने विधायक से मुआवजे की मांग की। विधायक ₹3000 देने लगे लेकिन बकरी पालक 6000 रुपए की मांग पर अड़ गया। विधायक ने इतने रुपए देने से मना कर दिया साथ ही हिदायत दी कि बकरी को बांध कर रखना चाहिए सड़क लोगों को चलने के लिए है पशुओं के चरने के लिए नहीं। नाराज ग्रामीण बकरी के शव के साथ धरने पर बैठ गए। हालांकि कोई बात नहीं बन सकी।
कठौड़ी गांव निवासी अनवरी बेगम ने बताया कि उनकी बकरी सड़क पर चर रही थी इसी बीच भाजपा विधायक रमेश जायसवाल अपने वाहनों के काफिले के साथ निकले। गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज थी। एक कार ने उनकी बकरी को कुचल दिया। घटना के बाद गरीब बकरी पालक ने विधायक से मुआवजे की मांग की। विधायक बतौर मुआवजा ₹3000 देने को तैयार थे लेकिन पालक ने कहा बकरी 6000 से कम में नहीं मिलेगी। विधायक बकरी के बदले बकरी दे दें। हालांकि विधायक ने उनकी बात अनसुनी कर दी। इससे नाराज बकरी पालक और गांव के कुछ लोग बकरी के शव के साथ धरने पर बैठ गए। विधायक रमेश जायसवाल का कहना है कि उनके काफिले के किसी वाहन से दबकर बकरी की मौत हुई इस बात की उन्हें जानकारी नहीं हो सकी। बाद में जब पता चला तो मानवीय दृष्टिकोण से उन्होंने मुआवजे के तौर पर पशुपालक को कुछ रुपए भिजवाए लेकिन पालक पता नहीं क्या चाह रहे हैं। बकरी घर पर बांध कर रखना चाहिए। बकरी के चक्कर में एक व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो जाता।