
जौनपुर। इस तरह की शायद यह पहली घटना है। एक जंगली बिल्ली ने तीन माह के दुधमुंहे बच्चे को हमलाकर मार डाला। जिस वक्त बिल्ली बच्चे की जान ले रही थी उसकी मां मोबाइल पर बात कर रही थी। घटना रविवार दोपहर जौनपुर जिले के खेतासराय नगर के पुरानी बाजार की है। इकलौते बेटे की मौत से घरवाले गहरे सदमे में हैं। जबकि मां भी बेसुध हो चुकी है।
यह भी पढ़ेंः पूर्व विधायक ने बांट दिया चुनावी कंबल, जनता बोली चढ़ते चुनाव फिर आई गइला नेता जी
नगर के पुरानी बाजार स्थित गोलाबाजार मोड़ निवासी सराफा कारोबारी रामजियावन सोनी दुकान पर गए थे और घर पर उनकी पत्नी के अलावा परिवार की अन्य महिलाएं थीं। रामजियावन की पत्नी अपने तीन माह के पुत्र को दूध पिलाने के बाद बिस्तर पर सुलाकर किसी से मोबाइल पर बात करने में व्यस्त हो गई। इसी दौरान जंगली बिल्ली किसी तरह घर में घुसी और बच्चे को नोंच डाला। परिजनों की नजर खून से लथपथ बच्चे पर पड़ी तो शोर मचाना शुरू किया। इस दौरान बिल्ली भाग गई। बच्चे को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जंगली बिल्ली के इस हमले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।

