fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में आया पहला मामला, टीका लगवाने के बाद पुलिसकर्मी कोरोना पाजिटिव

चंदौली। जिले में कोविड इंजेक्शन लगवाने के बाद एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। पुलिसकर्मी इस समय पुलिस लाइन में पीआरवी 112 में तैनात है। इसके पहले थाने में तैनाती के दौरान तकरीबन एक माह पहले उसने कोविड का इंजेक्शन लगवाया था। एडिशनल सीएमओ डा. डीके सिंह का कहना है कि इसका पता किया जा रहा है। वैसे जिले में इस तरह का यह पहला मामला होगा लेकिन टीका लगवाने के बाद कोविड पाजिटिव होने के कई मामले अन्य जनपदों और राज्यों में देखने को मिल रहे हैं। सरकार भी इसपर बयान जारी कर चुकी है कि कोविड का पहला या दोनों टीके लगवाने के बाद भी कोई व्यक्ति कोरोना पाजिटिव हो सकता है। लेकिन इतनी गनीमत रहेगी कि वह गंभीर बीमारी से ग्रसित नहीं होगा।
दरअसल चंदौली जिले में तैनात एक पुलिसकर्मी ने विगत तकरीबन एक माह पहले कोविड का टीका लगवाया था। इसके बाद उसकी तैनाती डायल 112 में हो गई। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण चल रहा है। इसी बीच जुकाम और खांसी होने पर उसने कोविड की जांच करवाई तो रिपोर्ट पाजिटिव आई। हालांकि पुलिसकर्मी का स्वास्थ्य स्थिर है और वह सेल्फ आईसोलेशन में है। हालांकि साथी पुलिसकर्मी इस बात को लेकर चिंतित हैं।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!