fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

इंडियन बैंक के लाकरधारकों ने फिर शुरू किया आंदोलन, समर्थन में उतरे पूर्व सांसद

चंदौली। इंडियन बैंक के लाकरधारकों ने एक बार फिर से आंदोलन की राह पकड़ ली है। लाकर से चोरी करोड़ों का माल बरामद नहीं होने और बैंक की ओर से मुआवजे की दिशा में ठोस पहल नहीं किए जाने से नाराज लाकरधारकों ने सोमवार को मुख्यालय स्थित बैंक शाखा के बाहर धरना दिया और कुछ देर के लिए बैंक में ताला भी जड़ दिया। पूर्व सांसद रामकिशुन यादव भी लाकरधारकों के समर्थन में उतर गए और मौके पर पहुंचकर आंदोलन तेज करने की बात कही।
बीते 30 जनवरी की रात चोरों ने इंडियन बैंक के 40 लॉकर तोड़कर करोड़ों रुपये के आभूषण उड़ा दिए। काफी दबाव के बाद पुलिस ने आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। लेकिन मुख्य आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। चोरी गए माल का कुछ हिस्सा ही बरामद हो सका है। बैंक की ओर से भी मुआवजे आदि की दिशा में पहल नहीं की जा रही है। कुछ दिनों पहले लाकरधारकों ने बैंक में ताला जड़कर आंदोलन किया था और बैंक को इस मामले में उचित कार्यवाही के लिए कुछ दिनों की मोहलत दी थी। बात आगे नहीं बढ़ी तो लाकरधारक आक्रोशित हो गए और सोमवार को बैंक के बाहर धरना शुरू कर दिया। सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव भी धरने में शामिल हुए और कहा कि जब तक लाकरधारकों की समस्याओं का निदान नहीं होगा जब तक इनके साथ हूं। लाकरधारकों ने चेतावनी दी है कि बैंक की ओर से जल्द ही कोई पहल नहीं की गई तो इंडियन बैंक की सभी शाखाओं में तालाबंदी की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!