fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः आग लगने के बाद देखते ही देखते कबाड़ में बदल गई मोटर पार्ट्स की दुकान, चार बाइक जलकर राख, लाखों का नुकसान

चंदौली। नौगढ़ कस्बा स्थित मोटर पार्ट्स की दुकान में गुरुवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। दुकान के अंदर रखा गैस सिलेंडर भी तेज आवाज के साथ फट गया। इससे आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान के अंदर रखा मोटर पार्ट्स के साथ ही मरम्मत के लिए आईं चार बाइक जल गईं। सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी। ऐसे में लोगों ने पानी व बालू डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना में लाखों के नुकसान का आंकलन है।

गुलाटी पटेल मोटर मैकेनिक का काम करते हैं। उनकी कस्बा में दुकान है। यहां बाइकों की मरम्मत व अन्य तरह के काम करते हैं। गुरुवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गए। इसी दौरान देर रात अचानक दुकान में आग लग गई। इससे दुकान में रखा मोटर पार्ट्स का सामान व मरम्मत के लिए आई चार बाइक जल गईं। दुकान के अंदर रखा गैस सिलेंडर आग की जद में आकर तेज आवाज के साथ फट गया। आवाज सुनकर आसपास के लोगों की नींद खुल गई। घर से बाहर निकलकर देखा तो धुआं उठ ऱहा था। भागकर मौके पर पहुंचे। लोगों ने तत्काल फोनकर इसकी सूचना फायरब्रिगेड को दी, लेकिन फायरब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचा। लोगों ने पानी व बालू डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। दुकानदार ने बताया कि दुकान में मोटर पार्ट्स के टायर, ट्युब, मोबिल,ब्रेक आयल, इनवर्टर, बैटरी, सोलर प्लेट, बाइक व साईकल के पार्ट्स, शौचालय का दरवाजा और मरम्मत के लाई गई चार बाइक भी जल गईं। अगलगी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।

Back to top button
error: Content is protected !!