
चंदौली। डीडीयू जंक्शन के सामने बने डीलक्स शौचालय में नियमों को ताक पर रखकर मनमानी हो रही है। यहां पैकेट बंद सामान बेचने की अनुमति है, लेकिन खुलेआम कई जगह आग जलाकर खुले सामानों की बिक्री की जा रही है। यात्री सुरक्षा से खिलवाड़ के बावजूद अधिकारी ठेकेदार के प्रभाव के आगे नतमस्तक नजर आते हैं और ठोस कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं।
मीडिया में मामला उठने पर दुकान अस्थायी रूप से बंद कर दी जाती है, मगर कुछ घंटों बाद फिर से चालू हो जाती है। जंक्शन के वीआईपी गेट के पास बने इस शौचालय पर रोज हजारों यात्री गुजरते हैं। चाय की दुकानों के बाहर भीड़ और गंदगी का अंबार आम दृश्य बन गया है।
यही नहीं, हाल के दिनों में यहां कई बार मारपीट की घटनाएं भी सामने आईं, जिससे रेलवे की छवि धूमिल हो रही है। आरोप यह भी हैं कि डीलक्स शौचालय के नाम पर रेलवे की कुछ जमीन पर अतिक्रमण भी किया गया है। कुल मिलाकर अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से पूरा सिस्टम प्रभावित हो रहा है और यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है।