ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, तीन घायल

चंदौली। जिले में एक बार फिर से रफ्तार का कहर बरपा। अलीनगर थाना क्षेत्र के भूपौली पुल के पास सोमवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों का इलाज राजकीय महिला चिकित्सालय मुगलसराय में कराया गया। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मन्नापुर गांव निवासी 40 वर्षीय संजय कुमार अपनी ससुराल हांडा गए थे। यहां से अपने साले संतोष 35 वर्ष के साथ भूपौली बाजार में सामान खरीदने जा रहा था। इधर सहजौर गांव निवासी राजाबाबू चाौहान 18 वर्ष अपने मित्र 20 वर्षीय संजय के साथ मोटरसाइकिल से विपरीत दिशा से आ रहा था। इसी दौरान भूपौली पुलिया के समीप दोनों मोटरसाइकिलों में जबर्दस्त टक्कर हो गई। जिससे चारों घायल हो गए। घायल अवस्था में भूपौली के ग्राम प्रधान राकेश यादव बबलू अपनी एंबुलेंस से सभी को राजकीय महिला चिकित्सालय मुगलसराय इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने संजय को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल राजाबाबू चाौहान को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Back to top button