चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

पूर्व विधायक मनोज सिंह की बहन मीना सिंह पूरा किया युवतियों से किया वादा, सैयदराजा में सावी स्वरोजगार केंद्र शुरू

चंदौली। समाजसेवी व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की बहन मीना सिंह ने जनपद के बेरोजगार युवतियों से किए गए वादे को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। रविवार को सैयदराजा में सावी स्वरोजगार व प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ आईएएस साक्षी सिंह व मीना सिंह के साथ अन्य अतिथियों ने फीता काटने के साथ ही दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त प्रशिक्षण केंद्र में युवतियों को कढ़ाई, बुनाई ब्यूटी पार्लर कोर्स, जैविक खेती, पंचगव्य की शिक्षा व ट्रेनिंग निःशुल्क देकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने की पहल होगी।


इस दौरान मीना सिंह ने कहा कि रोजगार पाना आज के युवाओं के लिए बड़ी चुनौती है। बच्चे अपने व अपने परिवार के सपनों को साकार करने के लिए पढ़ाई-लिखाई करते हैं जिसमें उनके जीवन का कीमती समय और उनकी कड़ी मेहनत खर्च होती है। लेकिन जब यही युवा पढ़-लिख ले रहे हैं तो नौकरी के अवसर सृजित नहीं होने के कारण उन्हें नौकरी पाने व अपने सपनों को साकार करने के लिए दर-दर की ठोकर खानी पड़ रही है। इसे देखते हुए जनपद चंदौली के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने की पहल की गई है। जो युवा पढ़े-लिखे व कुशल हैं उन्हें सीधे रोजगार से जोड़ा जा रहा है, वहीं जिन्हें कौशल प्राप्त करने की जरूरत है, जिन्हें आज उद्घाटित हो रहे प्रशिक्षण केंद्र में निखार कर कुशल बनाया जाएगा। इसी उद्देश्य के साथ प्रशिक्षण केंद्र का आगाज पढ़ी-लिखी व सफलता को शिखर को छूने वाली आईएएस साक्षी सिंह से कराया जा रहा है, ताकि इनके व्यक्तित्व की छाप से यहां आने वाली युवतियां खुद को प्रेरित करें और सफलता के मंत्र को लेकर यहां से लौटंे। बताया कि जैविक खेती से आज के पढ़े-लिखे युवाओं को जोड़ने और इसे रोजगार परक बनाने के लिए भी ट्रेनिंग दी जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!