ख़बरेंराज्य/जिलावाराणसी

टीम अनुराग के जज्बे को सलाम, कोरोना काल में मरीजों के लिए बनी संकटमोचक

वाराणसी। वाह टीम अनुराग! कोरोना काल में कराह रही धर्म नगरी काशी के लिए यह टीम संकटमोचक बनी हुई है। कोरोना मरीजों को आक्सीजन से लेकर राशन तक उपलब्ध करा रही है। अब तक सैकड़ों लोगों की मदद कर चुके युवाओं का अभियान बदस्तूर जारी है। जी हां बात हो रही है वाराणसी के युवा नेता और समाजसेवी अनुराग पांडेय छोटू की। अनुराग और उनके साथी कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए मददगार बने हुए हैं।


जिंदा शहर बनारस की जिंदादिली पर कोरोना ने ग्रहण लगाया तब अनुराग पांडेय जैसे युवा आगे आए बगैर इस बात की परवाह किए कि मौत हर तरफ मुंह बाए खड़ी है। अनुराग ने शहर के छात्रनेता, समाजसेवी, अधिवक्ता, व्यापारी, चार्टेड एकाउंटेंट, मेडिकल छात्रों की टीम बनाई और लोगों की मदद शुरू कर दी। कोरोना संक्रमण के पीक के दौरान जब बड़े-बड़े अस्पताल यहां तक कि बीएचयू जैसे संस्थान मरीजों को आक्सीजन बेड उपलब्ध कराने में हाथ खड़ा कर दे रहे थे। अनुराग की टीम ने मरीजों के घरों तक आक्सीजन पहुंचाई। हालात सामान्य हुए तो जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करा रहे हैं। अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंच सके इसके लिए उन्होंने सोशल मडिया पर एक ग्रुप बनाया। ताकि शहर के किसी कोने में फौरी मदद पहुंचाई जा सके। अनुराग के इस काम की लोग मुंक्त कंठों से प्रशंसा कर रहे हैं। अनुराग पांडेय ने पूर्वांचल टाइम्स को बताया कि वाराणसी के साथ-सााथ चंदौली में भी वह लोगों की मदद कर रहे हैं। चंदौली से भी कई लोग फोन और सोशल मीडिया के जरिए उनके सहयोग मांग रहे हैं। टीम में तकरीबन 125 सदस्य हैं। सबको जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आक्सीजन के साथ कोरोना पीड़ितों को भोजन, अस्पताल में बेड मुहैया कराना, एंबुलेंस की व्यवस्था, प्लाज्मा डोनेट आदि जरूरतों को पूरा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!