ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डीएम ने स्वच्छ भारत मिशन का जाना हाल, धीमी प्रगति पर लगाई फटकार, दी चेतावनी

चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग की जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान कई बिंदुओं में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित को फटकार लगाई। उन्होंने तेजी का निर्देश दिया। वरना संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

उन्होंने अधिकारियों को अगले महीने तक सभी कार्यों को पूरा कर जियो-टैगिंग सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय सीमा तक संतोषजनक प्रदर्शन नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में ओडीएफ प्लस, गंगा किनारे स्थित ग्रामों की प्रगति, सामुदायिक व संस्थागत कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक बैंक समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।

 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी आरआरसी (रिसोर्स रिकवरी सेंटर) का कार्य शीघ्र पूरा कर उनका संचालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, राजस्व ग्रामों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, शौचालय निर्माण और संचालन की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को शीघ्र लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।

 

इसके अलावा, उदीयमान, उज्ज्वल एवं मॉडल ग्राम योजना की प्रगति सुधारने को कहा गया। सहज जन सेवा केंद्रों से प्रमाण पत्र जारी करने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए जिलाधिकारी ने पंचायत सहायकों की बैठक बुलाकर समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वाई. के. राय, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, बीडीओ, एडीओ पंचायत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!