fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली डीएम, एसपी का फैसला आन द स्पाट, पूर्व प्रधान के कब्जे से मुक्त कराई जमीन तो दबंगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा

चंदौली। इसमें दो राय नहीं कि जिले में पुलिस और राजस्व विभाग के रजिस्टर जमीन संबंधी वाद और विवाद से ही भरते जाते हैं। शनिवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के ऐसे ही दो मामलों का डीएम और एसपी ने निस्तारण कराया। नियामताबाद ब्लाक के चंदरखा गांव में छठ पूजा के लिए आवंटित ग्राम सभा की सार्वजनिक भूमि पर पूर्व ग्राम प्रधान कब्जा जमाए बैठे थे। ग्रामीणों ने शिकायत की तो अधिकारी द्वय ने पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा। सार्वजनिक भूमि पर पूर्व प्रधान द्वारा लगाया गया टिन शेड हटाकर जमीन को कब्जामुक्त कराया गया।
थाना समाधान दिवस में अलीनगर पहुंचे डीएम संजीव सिंह और एसपी अमित कुमार के जमीन विवाद से जुड़े दो बेहद सजीदा मामले आए। चंदरखा गांव में छठ पूजा की जमीन पर पूर्व प्रधान कब्जा जमाए बैठे थे तो कैली गांव में गरीबों को आवंटित जमीन पर दबंग काबिज थे। दोनों ही मामलों में फौरी कार्रवाई की गई। चंदरखा गांव में पूर्व प्रधान को सावैजनिक जमीन से बेदखल किया गया वहीं कैली गांव में भी गरीबों की जमीन दबंगों से मुक्त कराई गई। साथ ही संजय यादव सहित तीन के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। फरियादियों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए संतोष व्यक्त किया।

Back to top button