ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : शिविर में अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य की हुई निःशुल्क जांच, चकिया बार एसोसिएशन की पहल

चंदौली। चकिया बार एसोसिएशन सभागार  में मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। जिला संयुक्त चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अधिवक्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और निशुल्क दवाइयां वितरित की।

 

शिविर में अधिवक्ताओं का नेत्र, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में चकिया के उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया और कोतवाल अतुल प्रजापति ने भी अपनी जांच कराई।

 

चकिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट नारायण दास यादव ने बताया कि यह शिविर सभी अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य लाभ के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि बार एसोसिएशन में कुल 230 पंजीकृत अधिवक्ता हैं, जिनमें से अधिकांश ने अपनी जांच कराई। इस शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चंदौली से प्राप्त सहयोग के बाद संभव हुआ। अधिवक्ताओं को रोग उपचार हेतु आवश्यक दवाइयां भी निशुल्क दी गईं।

 

कार्यक्रम में रामकृत, शिवप्रसाद लाल, डॉ. विनोद कुमार गुप्ता, डॉ. अंशुल सिंह, डॉ. रवि शंकर, डॉ. एसएन सिंह और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक विश्वकर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

Back to top button
error: Content is protected !!