ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मिलीं राज्यसभा सांसद साधना सिंह, चंदौली मुख्यालय पर एलिवेटेड रोड बनाने की मांग

चंदौली। राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यालय पर एक किलोमीटर फ्लाईओवर को को पिलर पर करते हुए एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने इस पर विचार करने का भरोसा दिलाया।

 

सांसद ने केंद्रीय मंत्री को पत्र दिया। बताया कि इस सड़क का डिज़ाइन 25 वर्ष पूर्व कराया गया था। उस वक़्त इस बात का ध्यान नहीं रखा गया कि आने वाले भविष्य में जब चंदौली का विकास होगा तब इस खंड में स्थानीय निवासियों, व्यवसायियों व आपातकाल की सुविधाओं का कितना नुक़सान या कठिनाई होगी l सांसद ने कहा कि इस खंड में कचहरी, न्यायालय, कई बैंक, सघन बाज़ार, नगर पंचायत कार्यालय, पुलिस लाइन व चंदौली मुख्यालय भी है जिस कारण यहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है l एलिवेटेड रोड के बनने से इस सभी समस्याओं के समाधान होगाl केंद्रीय मंत्री ने इसके जल्द समाधान का भरोसा दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!