चंदौली। शहाबगंज थाना अंतर्गत रसिया गांव में गुरुवार की सुबह निजी स्कूल की मिनी बस से कुचलकर 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया। जबकि ग्रामीणों ने बस को घेर लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
चकिया क्षेत्र के निजी स्कूल की बस बच्चों को उठाने रसिया गांव में गई थी। वाहन बैक करते समय हैंडपंप से पानी लेकर जा रही गांव निवासी 60 वर्षीय गुलाबी देवी गाड़ी के नीचे आ गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। चालक भी गांव का ही है। वह वाहन छोड़कर फरार हो गया। नाराज ग्रामीणों ने वाहन को घेर लिया और हंगामा करने लगे। आरोप लगाया कि गाड़ी में परिचालक नहीं था, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।