चंदौली। पीडीडीयू नगर कस्बा अंतर्गत सर्कस रोड पर बुधवार की दोपहर 24 वर्षीय युवक ने पंखे के हुक के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी होते ही सीओ और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की पत्नी की भी एक सप्ताह पहले मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि वियोग में युवक ने फांसी लगाई है।
नगर के सर्कस रोड निवासी रिंकू डोम के 24 वर्षीय पुत्र सन्नी डोम ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सन्नी की पत्नी की एक सप्ताह पहले ही मौत हुई थी। पत्नी की मौत के बाद से सन्नी परेशान रहता था। पत्नी के विक्षोभ में उसने भी अपनी इहलीला समाप्त कर दी। जानकारी के बाद परिजनों से पुलिस को सूचना दी। सीओ और इंस्पेक्टर विजय बहादुर मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आगे जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।