ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : दशहरा–दुर्गापूजा को लेकर अलर्ट हुआ प्रशासन, प्रमुख मार्गों पर 4 दिन रूट डायवर्जन, जानिये किन मार्गों पर प्रभावित रहेगा वाहनों का आवागम

चंदौली। दशहरा और दुर्गापूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिले के कई मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। यातायात पुलिस ने विशेष रूट डायवर्जन प्लान के साथ ही नो-एंट्री लागू किया है। यह व्यवस्था 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी।

 

यातायात पुलिस के अनुसार, चंदासी से पड़ाव, कटेसर और लंका मैदान की ओर जाने वाले वाहनों पर अस्थायी नो-एंट्री लागू रहेगी, जिसे प्रतिदिन रात दो बजे से खोला जाएगा। इसी प्रकार, कटरिया से लंका मैदान, कटेसर, पड़ाव और चंदासी की ओर आने वाले वाहनों के लिए भी वही नियम लागू होगा।

 

इसके अलावा, आलमपुर और गोधना चौराहे से आने वाले वाहनों को चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद तिराहा) से डायवर्ट कर हाईवे की ओर भेजा जाएगा। पुलिस का मानना है कि इस व्यवस्था से धार्मिक आयोजनों के दौरान जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा और श्रद्धालु सुरक्षित रूप से पूजा-पंडालों तक पहुंच सकेंगे।

 

यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित मार्गों पर न जाएं। साथ ही स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपेक्षा जताई गई है ताकि त्यौहार का आनंद बिना किसी अव्यवस्था के लिया जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!