चंदौली। जिले की कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बने शातिर अंतरराज्यीय अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है। उनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। दोनों तस्करी में काफी दिनों से सक्रिय हैं।
एसपी डा. अनिल कुमार की ओर से अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिए गये निर्देश और एएसपी आपरेशन अनिल कुमार यादव व सीओ आशुतोष के निर्देशन में चकिया कोतवाल अतुल कुमार ने अभिसूचना संकलन करते हुए क्षेत्र में गांजा तस्करी करने वाले अभियुक्तगण गैंग लीडर रितेश कुमार पुत्र भगवान प्रसाद निवासी ग्राम भुण्डे टेकारी थाना मोहनियां जिला भभुआ बिहार व गैंग सदस्य अनुज कुमार गुप्ता पुत्र वीरमचन्द शाह निवासी ग्राम दादर थाना मोहनिया जिला भभुआ बिहार, विवेक कुमार गुप्ता पुत्र वीरमचन्द शाह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही। रितेश के खिलाफ चकिया कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं गैंग सदस्य अनुज कुमार गुप्ता पुत्र वीरमचन्द शाह और विवेक कुमार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज है।