ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : वर्षों से जर्जर खंडवारी बंधवापर मार्ग पर आवागमन दुश्वार, ग्रामीणों की समस्या को लेकर अफसर व जनप्रतिनिधि उदासीन, आंदोलन की चेतावनी

चंदौली। चहनियां कस्बे से होकर गुजरने वाले खंडवारी बंधवापर मार्ग पर जर्जर हाल है। ऐसे में इस पर आवागमन दुश्वार हो गया है। इसकी मरम्मत को लेकर ग्रामीण कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। इसकी फाइल पास हो चुकी है, फिर भी संबंधित विभाग लापरवाही बरत रहा है। मार्ग पर बिखरी गिट्टियों के कारण आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों में समस्या को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

 

इस मार्ग से चहनियां, सराय, बंधवापर, बलुआ, महुआरी खास, बिसुपुर, पीडियूनगर सहित कई गांवों के लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं। वहीं, इस मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध मां खंडवारी देवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन सड़क की खराब स्थिति से उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

 

प्रधानपति सतीश गुप्ता ने बताया कि इस मार्ग के निर्माण के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को कई बार पत्र सौंपा गया, लेकिन विभाग इसे अपनी जिम्मेदारी मानने से इनकार कर रहा है। 12 साल पहले इस मार्ग की मरम्मत हुई थी, जिसके बाद से अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है। चेताया कि यदि शीघ्र मार्ग की मरम्मत नहीं कराई गई तो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!