ख़बरेंचंदौली

चंदौली : एक नवंबर से ही शुरू है धान खरीद, यहां जानिए आपके नजदीक है कौन सा क्रय केंद्र

चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप एक नवंबर से ही जिले में धान क्रय की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए जिले में कुल 66 क्रय केंद्रों का अनुमोदन हो चुका है। अनाज की आवक बढ़ने के साथ ही क्रय केंद्रों की भी संख्या बढ़ेगी।

 

इन स्थानों पर खुले हैं क्रय केंद्र

सदर ब्लाक में खाद्‍य विभाग के नवीन मण्डी, नवीन मण्डी ब, नवीन मण्डी 2,नवीन मण्डी 2 ब पीसीएफ का कांटा, पीसीयू का मैढी, भारतीय खाद्‍य निगम नवीन मण्डी 2–ब्लाक बरहनी खाद्‍य विभाग के सैयदराजा, सैयदराजा ब, सिकठा, सिकठा ब, परेवा, परेवा ब, सोगाई, चिरईगंव, पीसीएफ छतेम, सिधना 3–ब्लाक नियमताबाद खाद्‍य विभाग के मुगलसराय, मुगलसराय ब, पाण्डेयपुर, पाण्डेयपुर ब 4–ब्लाक सकलडीहा खाद्‍य विभाग के सकलडीहा, सकलडीहा ब, महेशुआ, महेशुआ ब, रानेपुर, रानेपुर ब पीसीएफ डिग्घी सकलडीहा, पीसीयू भोजापुर, बथावर, तेन्दुई ताजपुर, गोकुलपुर 5–ब्लाक चहनिया खाद्‍य विभाग के चहनिया, चहनिया ब, पीसीएफ टाण्डाकला, कैलावर, सेवढी, नादी, मारूफपुर, लक्ष्‍मणगढ, रमौली, 6–ब्लाक धानापुर खाद्‍य विभाग के धानापुर, धानापुर ब, पीसीएफ एवती, अवही, बम्भनियाव कमालपुर, ढोढिया 7–चकिया, चकिया ब, गौरी उतरौत, गौरी उतरौत ब, मुडहुआ, मुडहुआ ब, पीसीएफ सिकन्दरपुर 8–ब्लाक शहाबगंज खाद्‍य विभाग के शहाबगंज, शहाबगंज ब, सैदूपुर, सैदूपुर ब पीसीएफ इलिया 9–ब्लाक नौगढ खाद्‍य विभाग के नौगढ, नौगढ ब पीसीएफ बरवाडीह, नौगढ, मझगावॉ, बोझ।

 

ब्लैक लिस्टेड मिलें नहीं करेंगी काम

इस बार चावल मिलो में विद्वुत संयोजन, आटोमैटिक ब्लैण्डर, हैसियत प्रमाण पत्र, मिल मालिक के नाम चावल मिल की भूमि, मण्डी समिति का लाईसेंस, वाणिज्य कर विभाग तथा भारतीय खाद्‍य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण में पंजीकरण, धान भण्डारण क्षमता होनी अनिवार्य है। ब्लैक लिस्टेट गबन करने वाली चावल मिलें कार्य नहीं कर पाएंगी।

Back to top button
error: Content is protected !!