
चंदौली। चंदौली- चकिया मार्ग पर कांटा गांव के समीप सोमवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 45 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। कांटा गांव निवासी अजय सेठ 38 वर्ष सैयदराजा क्षेत्र के उरगांव निवासी अपने साथी नन्हें उपाध्याय 45 वर्ष के साथ सोहदवार गांव में अपनी आँख का चेकअप कराने गए थे। चेकअप करा कर दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे लेकिन जैसे ही कांटा गांव के समीप पहुंचे की ट्रैक्टर से पास लेने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों ट्रैक्टर की चपेट में आ गए, जिससे नन्हें उपाध्याय की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अजय सेठ गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज आवाज सुनकर मौके पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा हैं । वहीं नन्हें की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया लोग भारी संख्या में रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।